कर्ज मुक्ति के लिए अपनाये यह बिलकुल सरल उपाय जीवन खुशहालियों से भर जायेगा, जानिए क्या करना हे आपको
वर्तमान की भाग-दौड़ में आज हर इंसान अपनी अपनी समस्या से झुझ रहा है फिर चाहे वो शादी की समस्या हो या फिर नौकरी की या शिक्षा की। कई बार ऐसा देखा गया है की लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उधर लेते है।
कई बार यह उधार उनकी जरूरत होती है जो मजबूरी में लिया गया होता है और कई बार शौक। लेकिन आपको बता दें की अगर आप के पास ज्यादा कर्ज है तो एक बात तय है की आप कितना भी कमा रहे है और कर्ज आपका पीछा नही छोड़ रहा है तो यह काफी गंभीर समस्या हो सकती है।
बताना चाहेंगे की जब आप कर्ज लेते है और उसके बाद आप लाख कोशिश कर चुके है की आपका कर्ज खत्म हो जाए जो की होता नहीं है तो आपके लिए हम यहाँ कुछ बहुत ही सरल उपाय लेकर आए है जिसको आजमाने पर निश्चित रूप से आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते है।
कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय
बता दे की आप कुछ मत कीजिये बस आप गणेश जी की आराधना पूरे विधिपूर्वक करना शुरू कर दीजिये और आप खुद देखेंगे की आपका कर्ज कब खत्म हो जाएगा आपको खुद इस बात का एहसास नहीं होगा।
आपको बता दे की कुछ बेहद साधारण उपाय आपको बताने जा रहे है और अगर आप उक्त प्रकार से गणेश जी की पूजा करते है तो आपको निश्चित रूप से लाभ होगा।
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की आप प्रतिदिन सुबह-सुबह स्नान कर पूर्व दिशा की ओर अपना मुंह करके सही तरीके से बैठ जाये और फिर मरगज पत्थर से बनी गणेश जी मुर्ति को अपने सामने रखकर उन्हे अच्छी से धूप, दीप आदि दिखाकर दूब और लाल फूल चढ़ाएये और इसके साथ ही पूरे मन से ऋणमुक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करे
मंत्र: गणेश ऋण हिन्दी वरेण्यं हुं नम: फट्
कर्ज मुक्ति के लिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखें
1. मंगलवार को कर्ज न लें और लिए हुए कर्ज की पहली किस्त मंगलवार से देना शुरू करें।
2. कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करें
3. मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान दें।
4. घर के ईशान कोण को हमेशा साफ रखें। यहां एक कांच के बर्तन में शुद्ध जल भरकर रखें और उसमें एक लाल गुलाब का पुष्प डालें। पानी और फूल प्रतिदिन बदलें।
5. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ शुक्लपक्ष के बुधवार से प्रारंभ करके प्रतिदिन करें।
कर्ज उतारने का आसान तरीका
इस बात का हमेशा विशेष ध्यान रखिएगा की जब भी कभी आप कर्ज लेने जा रहे हो तो उस समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो, उस समय वही पांव बाहर निकालें तो कार्य सिद्धि होती है, जबकि कर्ज देते समय सूर्य स्वर को काफी शुभ माना है।
इसके साथ ही आप यह भी जान लीजिये की यदि आप कर्ज के बोझ से दबे है तो लाल मसूर की दाल का दान किया करें, साथ ही वास्तु अनुसार ईशान कोण को हमेशा स्वच्छ व साफ रखें।
ऐसा भी माना जाता है की कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमानजी के चरणों में तेल-सिंदूर चढ़ाने और माथे पर सिंदूर का तिलक लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ने से लाभ होता है।