गलती से भी चाय के साथ मत करना इन चीजों का सेवन वरना जीवन भर पछताना पड़ेगा आपको…इनसे हो सकता हे केंसर
दिन-प्रतिदिन की भाग दौड़ में हमको थकावट हो जाती हे और आमतोर पर हम इस थकावट को दूर करने के लिए चाय की चुस्की लेते हे , इस एक चुस्की से हम तरोताजा महसूस करते हे |
हम सब चाय पीना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, ये सभी जानते हैं और कुछ लोग तो अपने दिन की शुरुआत ही चाय की चुस्की से करते हैं। कुछ लोग तो चाय पीने के इतने आदी हो चुके हैं कि वह दिन में हर आधे घंटे के बाद चाय पीया करते हैं।
फिलहाल हम यहां बात करने वाले हैं चाय के साथ खाने वाले चीज़ की, तो आइये जानते हैं की हमे चाय के साथ किस चीज़ का सेवन नहीं करना चाहिए, जिसको साथ में खाने से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा रहता है|
1.चाय के साथ धूम्रपान करना, अगर लम्बे समय तक चाय के धूम्रपान किया जाय तो कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
2.चाय में प्रयोग किये गए चायपत्ती को दोबारा प्रयोग से और इससे तैयार चाय से भी कैंसर होने का न्योता देती है। ऐसा अक्सर चाय की दुकान वाले करते हैं तो आप आगे से सावधान रहें।
3.चाय में कॉफी डालकर उसको 40 सेकंड से ज्यादा पकाने पर और फिर उस चाय या कॉफी को लम्बे समय तक पीया जाय तो भी कैंसर की पूरी सम्भावना रहती है।