अगर आप भी करते हो इन 3 लोगो की मदद बिना सोचे तो हो जाये सावधान वरना जीवन भर पछतावा रहेगा , जानिए क्यों ?
मानव एक सामाजिक प्राणी हे और मानव समाज में हम सब एक-दुसरे की मुसीबत में सहायता करते हे और एक-दुसरे के सुख दुःख में साथ निभाते हे ,दोस्तों हर इंसान जिसका दिल सच्चा है वह हर जरूरतमंद की जरूर मदद करना चाहता है लेकिन उसे नही पता कि जिस इंसान की वह मदद कर रहा है वह कैसा है। यदि आप भी बिना सोचे समझे किसी की भी मदद करने नो तैयार हो जाते हैं तो फिर इस पोस्ट को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दोस्तों किसी की मदद करना एक बहुत अच्छी बात है और नेकी का काम है लेकिन यदि आप गलत लोगों की मदद कर रहे हैं तो फिर ये आपकी मूर्खता है और कुछ नही। आइये जानते हे की हमको किस तरह के लोगो की मदद करने से बचना चाहिए |
इन 3 तरह के लोगो की मदद करने से बचना चाहिए
1. ऐसे व्यक्ति जो अपने जुबान पर कायम नही रहते और किसी के द्वारा लिए गए पैसे को वापस करने से आनाकानी करते हैं ऐसे लोगों को यदि आपने उधार देकर उसकी मदद किया है तो फिर आपसे बड़ा मूर्ख कोई और नही हो सकता। क्योकि ऐसे लोग विश्वास के बिलकुल भी लायक नहीं होते हे , इन लोगो को उधार देने का अर्थ हे आपके पैसे डूबना |
2.यदि आप किसी दुष्ट व्यक्ति की मदद करते हैं तो आपसे बड़ा मूर्ख कोई नही क्योंकि एक दुष्ट व्यक्ति कभी भी आपके द्वारा की गई मदद का एहसान मानेगा और ना ही आपके द्वारा दिये गए पैसे को वापस करेगा, इसलिए ऐसे लोगो से हमको सदेव दूर रहना चाहिए |
3.ऐसा व्यक्ति जो शराबी है और बिना शराब के बिना एक पल भी नहीं रह सकता हे । ऐसे व्यक्ति जब आपसे शराब पीने के लिए पैसा मांगता है और आप उसे दे देते हैं तो फिर आपसे बड़ा मूर्ख कोई नही। क्योंकि एक शराबी कभी भी आपका पैसा वापस नही लौटा सकता और पैसे देकर आप भी उसकी शराबीपन को बढ़ावा देते हे इसलिए हमको ऐसे लोगो से भी दुरी रखनी चहिये |
दोस्तों मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे। इसी तरह और भी मोटिवेशनल पोस्ट पढ़ने के लिए आज ही हमे फॉलो करें। पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें।