Blogging

SEO Kaise Kare | SEO kya hota hai? ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाये?

यदि आप भी एक नई Website या Blog बना रहे है, तो एक सवाल मन में जरूर आता है कि अपने blog का SEO kaise kare?या फिर अपनी वेबसाइट का Advance SEO  कैसे करे। आजकल सभी Blogger इसी बात से परेशान रहते है।

सबसे पहले आपको यह समझना होगा की SEO क्या होता है। क्या आप जानना चाहते है कि अपनी वेबसाइट को google पर रेंक कैसे करे। हम सभी के मन में जब भी कोई शंका होती है, किसी भी विषय के सम्बन्ध में तो हम सीधे उसको Google पर सर्च करते है, और सर्च के जवाब में हमें बहुत सारे जवाब मिलते है।

Google News Follow Us
Telegram Group Join Now

लेकिन जो जवाब सबसे बेहतर होते हे, Google उन सबको पहले यानि Top पर दर्शाता है। अब गूगल को यह कैसे पता लगता हे की कौनसा जवाब बेहतर है। अब आपको समझना होगा की यही पर SEO काम करता है, यानि Search Engine Optimization यही वह गणित है, जो किसी भी Blog पेज को टॉप पर Rank करवाती है।

SEO kaise kare यह सवाल आपके मन में भी आ रहा है तो आप ध्यान से इस लेख को पढ़ना, क्योकि आज आपके सभी सवलो के जवाब इस लेख में मिल जायेंगे जिससे आप अपनी Website या Blog का SEO आसानी से कर सकेंगे।

SEO Kya Hai? यह समझे Seo kaise kam karta hai

Search Engine Optimization यानि SEO. आप इसके जरिये ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट को search engine पर अच्छे से rank करवा सकते है वह भी Top pages पर।

SEO kaise kare in hindi?

अगर आपको एक सफल blogger बनना है, और Online पैसे कमाने है तो आपकी वेबसाइट के लेख गूगल पर सर्च रैंक में आने बहुत जरुरी होते है, क्योकि google उन्ही article को पहले दर्शाता हे जिनका Content अच्छा और साथ में SEO एवं authority अच्छी हो।

SEO मुख्य रूप से किसी भी लेख या आर्टिकल की दृश्यता को सही तरीके से organic search results में बढ़ा देता है, जिससे ब्लॉग के लेख सभी के पास अच्छे से पहुँच पाते है, और आपकी वेबसाइट ब्लॉग पर traffic बढ़ जाता है।

एक बड़े अमाउंट में ट्रैफिक और यदि किसी के ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो उसकी कमाई भी  बहुत ही ज्यादा होती है। 

हमे समझना होगा की Search Engine कैसे किसी Page को Rank करता है?

आम तौर पर कोई भी Search Engine हो वह सिर्फ अपने users के सवालों के बेहतर जवाब ढूंढकर हमको दिखाते है।

आम भाषा में समझे तो सर्च इंजन एक तरह का software program है। यह program काम करता है जब हम अपने सवाल या Keyword को इसमें डालते है।

तब इसका algorithm उन सभी pages को ढूंढकर आपके सामने ला देता है, और उन सभी को search पर पहले दर्शाता है, जो आपके keyword से ज्यादा मेल खाता हो।

मुख्य रूप से सर्च इंजन बहुत सारी information को जमा करता है, और हमारे द्वारा मांगे जाने पर सबसे अच्छे जवाब हमारे सामने रख देता है। इसके लिए Search Engine का algorithm सिर्फ दो बातों पर ज्यादा ध्यान देता है।

एक जो हम सर्च कर रहे है, उस सवाल के पेज और content के मध्य रिस्ता हे की नहीं, और दूसरा की सर्च हो रहे Page की Authority कितनी अच्छी है।

Blog / Website का SEO kaise kare

जब आप अपनी website या blog को बनाकर उस पर अपना content publish करते है, तो यह बिलकुल नहीं हे की आपकी वेबसाइट ब्लॉग पर traffic आने लगेगा।

ट्रैफिक तब आएगा जब आपका ब्लॉग सर्च इंजन में top page पर दिखाई देगा, और यह तभी संभव है जब आप SEO करेंगे।

SEO (Search Engine Optimize) के आधार पर ही सभी सर्च इंजन सभी कंटेंट को Index Organise करता है, जैसे ही किसी यूज़र द्वारा सर्च इंजन पर कोई Content Search करता है तो वह उस कंटेंट को Keywords के आधार पर दिखाता है।

SEO kaise kare अगर आपको यह सीखना है, तो पहले हमें यह जानना होगा की SEO आखिर कितने प्रकार के होते है।

Types of SEO ( SEO के प्रकार )

SEO के सबसे ज्यादा प्रचलित दो प्रकार होते है। आइये समझते है उनके विषय में 

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO

On Page SEO ( On-page Optimization )

इस SEO Method में सभी काम आपकी site या blog पर होता है, इसमें आपको किसी अन्य साइट की जरूरत नहीं होती है। यह SEO तब किया जाता है जब आप ब्लॉग बना रहे होते है या ब्लॉग पोस्ट कर रहे होते है।

इसमें blog  पर Content लिखना, High-Quality keyword Research, Post में Keyword Use करना, seo friendly Url use करना, ईत्यादि जैसे काम होते है। और इस SEO Technique को On page Seo कहा जाता है।

Off Page SEO ( Off-Page Optimization )

इस SEO Method में सभी कार्य वेबसाइट के बाहर होता है। Off Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान करना होता है।</p

जैसे – back link, Social Sharing, page ranks, Guest Posting आदि।

On Page SEO Kaise Kare

आपने ऊपर जाना की On Page SEO क्या होता है। हमें यह ध्यान में रखना होगा की On Page Method वह है, जो हम अपनी वेबसाइट में अपनाते है, ताकि हमारी वेबसाइट का प्रदर्शन और visibility बढ़ सके।

SEO kaise kare in hindi?

अब यहाँ हम बारीकी से जानेंगे की आखिर On Page SEO kaise kare ?

  • एक अच्छा और Unique आर्टिकल ही आपको Google search में अच्छी Rank दिलवा सकता है, कोशिश करे की आपका लेख थोड़ा हटकर हो। 
  • सबसे महत्वपूर्ण अपने टाइटल में keyword का उपयोग जरूर करे।
  • अपने आर्टिकल के permalink में कीवर्ड का प्रयोग करके।
  • पोस्ट के पहले पैराग्राफ में keyword का इस्तेमाल करके।
  • अपने आर्टिकल का सही Meta Description डाल के।
  • अपनी पोस्ट की सभी Image में Alt Tag जरूर डाले।
  • अपने आर्टिकल के सभी H2 और H3 में अपना keyword जरूर प्रयोग करे।
  • पोस्ट से सम्बंधित दूसरे लेखों की interlinking जरूर करे।
  • Robots.txt का उपयोग अवश्य करे, क्योकि इससे आपके पेज google में जल्दी index होते है।
  • अपने ब्लॉग की loading speed को जरूर बढ़ाये।

Keyword research kaise kare

On Page SEO को अगर सफल बनता है, तो वह है keyword research क्योकि आपका लेख बिना अच्छे कीवर्ड के कभी सर्च इंजन पर रेंक नहीं करता है, इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत आवश्यक है।

Keyword research के लिए आप गूगल सर्च या Google keyword Planner की मदद ले सकते है, क्योकि यह दोनों tool आपको फ्री में उपलब्ध हो जाएंगे।

कीवर्ड रिसर्च के लिए बाजार में बहुत से paid tool भी उपलब्ध के जहाँ आपको कुछ रकम fee के रूप में देनी होगी और वह आपको आपके keyword को अच्छे से research करके बेहतर परिणाम देगी।

जैसे- SEMRush, Ahrefs, Long Tail Pro, Ubersuggest. यह सही paid tool बेहतर है, बाजार में।

Off Page SEO kaise kare

यह SEO Method आपकी वेबसाइट के लिए बहुत आवश्यक होता है, क्योकि इसी के द्वारा आप अपनी site की Authority बढ़ा सकते है। उससे viewer आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स विजिट करेंगे।

off page seo kaise kare इसके लिए आपको कुछ tips अपनाने होंगे।

  1. Off Page SEO करने के लिए अपने आर्टिकल को सभी social network sites पर शेयर जरूर करे।
  2. अपनी पोस्ट के keyword को सही से optimize जरूर करे ताकि आपका आर्टिकल rank कर सके।
  3. अपनी पोस्ट से मिलते पहले के ब्लॉग पर कमेंट करके भी आप traffic को बढ़ा सकते है।
  4. आप अन्य blogs पर Guest post करके भी अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
  5. आप अपने आर्टिकल में long-tail कीवर्ड का प्रयोग जरूर करे इससे आपने आर्टिकल सही से रैंक हो सकते है।
  6. अपनी साइट के सभी Brokenlinks को समय समय पर हटाते रहे।
  7. हो सके तो अच्छी rank वाली sites से Do Follow Backlink जरूर ले इससे आपकी साइट की Authority बढ़ जाती है। 
  8. समय-समय पर अपनी साइट पर अच्छा content जरूर लिखते रहे, वह सभी लेख आपकी टारगेट पब्लिक के लिए ही होना चाहिए।
  9. अपने ब्लॉग की फोटोज को आप फोटो शेयर वाली वेबसाइट पर जरूर पब्लिश करे।
  10. Forum Posting Use करे उससे भी वेबसाइट की रैंक बढ़ती है।

SEO के फायदे क्या है?

Search Engine Optimization यानि SEO करने के सैकड़ो फायदे है, SEO kaise kare आपके इस सवाल का हल तो मिल गया होगा। किन्तु कुछ मुख्य फायदे भी जान लेते है :

जब आप किसी भी सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते है तो वह आपको top 10 रिजल्ट ही दर्शाता है, आप SEO से टॉप पेजेज में रैंक कर सकते है।

  • SEO के द्वारा ही आप अपने ब्लॉग पर हाई ट्रैफिक ला सकते है।
  • SEO से आपकी वेबसाइट ब्लॉग की Serp Ranking Improve होती है।
  • आप अपनी वेबसाइट की Authority SEO द्वारा बढ़ा सकते है। 
  • डिजिटल मार्केटिंग करने में SEO आपकी मदद करता है।

निष्कर्ष

आशा के आपको मेरा यह लेख SEO kaise kare जरूर पसंद आया होगा। आप सभी के ब्लॉग पर यह जानकारी SEO कैसे करते है? जरूर फादेमंद शाबित होगी।

हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा की आगे भी सभी पाठकों के लिए SEO से सम्बंधित और लाभप्रद जानकारी लाते रहे। आप सभी को इस लेख के विषय में जरूर बताये की यह एक विश्वास प्रद लेख है।

SEO Kya Hai In Hindi की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, ताकि वे भी SEO Kaise kare के विषय में जान सके।

SEO kaise kare इस लेख के प्रति आपके मन में कुछ शका होतो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ताकि उसका समाधान हो सके।

धन्यवाद ! आभार लेख पढ़ने के लिए।

FAQ’s

What is SEO in marketing in Hindi?

SEO यानि Search Engine Optimization और SEO marketing वह प्रक्रिया है, जिसको करने से आपकी वेबसाइट पर Search engine से प्राकृतिक ( organic traffic ) रूप से पाठक आते है। 

What is the meaning and full form of SEO in hindi?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के SEO  के आधार पर ही सभी सर्च इंजन सभी कंटेंट को Index Organise करता है, जैसे ही किसी यूज़र द्वारा सर्च इंजन पर कोई Content Search करता है तो वह उस कंटेंट को Keywords के आधार पर दिखाता है। SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization हे। 

What is On Page SEO in Hindi?

ब्लॉग या वेबसाइट पर लेख लिखते समय किया गया काम On Page SEO कहलाता है, जैसे Keyword Research करना और SEO friendly Url प्रयोग करना और keyword को अपने ब्लॉग आर्टिकल में सही से इस्तेमाल करना आदि। 

What is keyword in SEO in hindi?

Keyword एक तरह का sentence होता है, जिसे ब्लॉग के लेख या ब्लॉग पोस्ट को Describe करने हेतू ब्लॉग के  title में प्रयोग किया जाता है, जैसे SEO kaise kare? इस पोस्ट का मूल keyword है। 

Vijay Singh Chawandia

I am a full time blogger, content writer and social media influencer who likes to know about internet related information and history.
Back to top button