Top 10 रॉयल राजपुताना स्टेटस और हिंदी शायरी…बन्ना और बाईसा
भारत में शायरी और कविताये बहुत पहले से चली आ रही हे , आज हम आपको कुछ रॉयल राजपुताना attitude शायरी बता रहे हे जो आज के समय में बहुत ज्यादा प्रचलित हो रही हे | आशा हे आपको पसंद आएगी:-
1. ये जूनून तो राजपूत के खून में होता है जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद भी लड़ता है।….जय जय राजपुताना
2. रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई राजपूत नही बनता……क्षत्रिय रक्त पवित्रों पवित्रम्…जय माँ भवानी….जय राजपुताना
3. वक्त मिले तो इतिहास पढ़कर देखना कभी….खुद के चिराग बुझा दिए #क्षत्रियों ने देश के चिराग बचाने में…जय भवानी..तलवार चली गयी होगी ….. पर तज़ुर्बा नहीं गया हाथों से, तुम हथियार लेकर भी हार जाओगे, जब लड़ोगे राजपूत से।
4. राजपूत एक शब्द नही ,यह वीरो की वीरता के वह बीज है,
जिन्होंने अपनी मातृभूमि की खातिर अपने रक्त से लेकर अपनी हर चीज न्यौछावर कर दी….जय माँ भवानी
5. झुकने से मरना बेहतर क्षत्रिय की पहचान यहीं…
मरकर भी जो अमर हुए राजपूतों की शान वहीं…जय जय राजपुताना….जय महाराणा प्रताप
6.रक्त सभी मे एक है एक सभी में जान …
जो वचन पर अपने अडिग रहे..
वही क्षत्रिय महान….जय जय राजपुताना….जय क्षात्र धर्म…..हाथ तो हम जोड़ते हैं सिर्फ मां भवानी के आगे.
#वरना हम राजपुत तो वह है, जो मौत को भी घुंघरु पहनाकर अपने दरबार में #मुजरा कऱवा दे.
7. ये जूनून तो राजपूत के खून में होता है जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद भी लड़ता है।
8. शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई ठाकुर नहीं बनता !!….जय जय राजपुताना
9.जब अपने पर बन आये तब युद्ध कहाँ तक टाला जाए
तू भी है राणा का वंशज , फेक जहाँ तक भाला जाए ।
जय महाराणा …जय एकलिंगजी री… जय राजपुताना
10. बज चुकी रणभेरी, अब सज चुका है मैदान..
उदघोषणा इस युद्ध की कर रहा स्वाभिमान ।
जय भवानी…..जय राजपुताना
राजपुताना शायरी से जुड़े अन्य लेख यहाँ से जरूर पढ़े :
Top 10 राजपुताना शौर्य के दोहे और कविताएँ, राजपूत दोहे हिंदी
Top 10 Rajput Attitude Status , राजपूत स्टेटस और हिन्दी शायरी…….