खाटू श्याम जी मंदिर

जयपुर से 80 कि.मी. की दुरी पर स्थित इस मंदिर में प्रतिवर्ष फाल्गुन माह की ग्याहरस  को मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते है।

जैसलमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध तनोट राय मंदिर जिसमे पाकिस्तान ने 4000 बम गिराए थे, माता रानी के चमत्कार से एक भी बम नहीं फटा था।

बीकानेर से 32 km दुरी पर देशनोक करणी माता मंदिर में  30 हजार से अधिक चूहे रहते है।

पाली रोड़ पर NH 65 में स्थित  ओम बन्ना सा मंदिर  विश्व का एकमात्र मंदिर है, जहाँ किसी बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा होती है

सीकर जिले में 29 किमी. दक्षिण दिशा में श्री जीण माता मंदिर करीब 1000 साल से भी पुराना है।

जयपुर में स्थित  गलताजी मंदिर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है।

पुरे भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर पुष्कर स्थित है।  पुष्कर को सभी तीर्थो का राजा भी कहाँ जाता है।

जयपुर स्थित बिड़ला मंदिर का निर्माण 1998 में बिड़ला परिवार द्वारा किया गया था यह प्रसिद्ध मंदिर लक्ष्मी-नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है

करौली से 25 किलोमीटर दुरी पर स्थित कैला देवी मंदिर का निर्माण जादौन वंश के राजा ने 1600 ईस्वी के करीब करवाया था।