Paise Kaise Kamaye

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye | 10 Exclusive Tips हिन्दी में

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye? यह सवाल तो हम सभी के दिमाग में जरूर आता है। सभी के पास स्मार्टफोन में WhatsApp जरूर होता है।

तो आखिर जब आपको पता लगे की आप WhatsApp से पैसे भी कमा सकते है तो कितना अच्छा लगेगा।

Google News Follow Us
Telegram Group Join Now

वैसे आप सीधे तौर पर WhatsApp से पैसे नहीं कमा सकते है। किन्तु आप इसको काम में लेकर जरूर पैसे कमा सकते है। तो बिना देरी के शुरू करते है।

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye? 

WhatsApp एक मैसेज app है, जिससे लोग एक दूसरे के साथ photos, Video, Status शेयर करते है। किन्तु आप अगर थोड़ा सा भी दिमाग लगाए तो इससे अच्छी खासी इनकम भी कर सकते है।

इसके लिए आपके पास अपने WhatsApp पर बहुत सारे ग्रुप्स या मित्रों के contact, और अच्छा Internet होना बहुत जरुरी है।

तो आज हम इसी सन्दर्भ में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करुगा जिससे आप सिख सकेंगे की Whatsapp se paise kaise kamaye .

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है?

वर्तमान में पैसे कामना एक चुनौती के समान है, किन्तु अगर आप सच में Whatsapp से पैसे कमाने की सोच रहे है तो निम्न चीजों की आपको जरुरत पड़ने वाली है।

  • एक अच्छा और तेज चलने वाला Smartphone .
  • हमेशा नेटवर्क रहने वाला Internet कंटेशन।
  • बहुत ज्यादा सदस्यों वाला कोई Group या फिर एक से अधिक Whatsapp Groups हो।

व्हाट्स से पैसे कमाने के लिए क्या करे

इस महगाई भरी दुनिया में अगर सच में आप Whatsapp से पैसे कमाना चाहते है। तो सबसे पहले आप अपने Smartphone में व्हाट्स एप्प को Install कर ले। Whatsapp पर आप एक कम्युनिटी बनाकर WhatsApp Groups बनाले जिसमे बहुत सारे मेंबर्स हो जिनको आप अपना मेसेज भेज सके। और एक ब्रॉडकास्ट भी बना ले।

Whatsapp पर पैसे कमाने के तरीके

  • WhatsApp Groups बनाकर पैसे कमाना
  • Affiliate Marketing
  • Link shortening का इस्तेमाल करके
  • खुद के प्रोडक्ट को सेल करके
  • PPD नेटवर्क्स
  • Other websites का promotion करके
  • App Refer Promo Code से 

Groups बनाकर WhatsApp se Paise Kaise Kamaye

व्हाट्स एप्प पर आपको पैसे कमाना है तो एक ही तरीका सबसे ज्यादा कारगर है ग्रुप्स से पैसे कमाना, क्योकि यही वह जगह होती हे जहाँ से आपको लोगो से जुड़ते है।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?

एक ग्रुप में आप लगभग 256 लोगो को add कर सकते है। यह सभी members ही आपकी कमाई का जरिया बनेंगे। तो आप ग्रुप्स के members बनाने के लिए निम्न उपाय कर सकते है जिनसे आपके पास बहुत से लोगो का ग्रुप बन सके। 

  • सबसे पहले आप अपनी contact list के सभी लोगों से बात करके एक Group बना सकते है, और उन सभी को उसमे Add करले।
  • Group बनाकर आप उसका लिंक Facebook पर शेयर करे ताकि लोग आपके ग्रुप में जुड़ सके।
  • आप अपनी सभी social sites पर एक पोस्ट बनाकर लोगों से उनका number मांग सकते है।
  • आजकल बहुत सी app मार्किट में उपलब्ध हे जो कुछ रूपए लेकर आपको अपने हिसाब से numbers प्रदान करती हे आप उनसे number खरीद सकते है।
  • अपने मित्रों से भी आप ग्रुप्स में members को Add करवा सकते है।

इन सभी तरीकों में आपको थोड़ा बहुत धैर्य रखना पड़ेगा जब तक की आपके सभी WhatsApp Groups एक्टिव ना हो जाये और आपके प्रति सभी members का विश्वास ना बन जाये।

Affiliate Marketing से पैसा कमाने का तरीका

Affiliate Marketing सबसे अच्छा और पॉपुलर जरिया हे WhatsApp पर पैसे कमाने का। आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

आसान भाषा में समझे तो Affiliate Marketing में आप किसी भी कंपनी का सामान बेचते है, और वह कंपनी आपको उसके बदले कुछ रकम commission प्रदान करती है।

अब आपको यह जानना होगा की आपको आखिर बेचने के लिए सामान मिलेगा कहाँ और उसको बेचेंगे कैसे?

आजकल online सामान बेचने वाली बहुत सी कंपनी है जो आपको अपना सामान बेचने के बदले अच्छा कमीशन देती है। जैसे Amazon, Filpkart, Payoom, Snapdeal आप इन पर अपना अकाउंट बनाकर उनका सामान बेच सकते है। आपके किसी भी Affiliate लिंक से कोई भी सामान खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

Link shortening का इस्तेमाल करके व्हाट्स एप्प पर पैसे कमाए

आजकल Internet पर बहुत सी website है जो किसी भी  URL को short कर देती है, और आप अगर उन लिंक को कही भी शेयर करते है, और उनपर कोई भी क्लिक करके देखता हे तो आपको पैसे मिलते है। 

आपको बस उन sites पर जाना है links को शार्ट करना है, और अपने WhatsApp Contacts पर शेयर करना है। जितना ज्यादा आपका URL क्लिक होगा आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। 

आपको बस थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी उन sites को ढूढ़ने में जो भरोषे के लायक हो और अच्छे viral वीडियो या आर्टिकल और फोटोज पोस्ट करते हो। आप अपने ग्रुप्स के हिसाब से लिंक ले सकते है, और short करके अपने group में शेयर कर दे। 

अच्छी विश्वास पात्र लिंक शॉर्टनर साइट्स

  • Adbility.me
  • Cutwin
  • Link Earn
  • Adf.ly
  • Spate
  • Short.st

खुद के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए

आजकल हर कोई खुद का काम या घलेरू business करने का सपना देखता है, लेकिन समस्या खड़ी होती हे सामान बेचने की। अगर आपका कोई business है तो आप उसका प्रमोशन अपने WhatsApp Business के जरिए कर सकते है, और अपना सामान बेच सकते है।

जब भी आपका कोई नया प्रोडक्ट बाजार में लॉंच करते है तो उसका प्रचार आप अपने WhatsApp ग्रुप में करके नए ग्राहक बना सकते है।

PPD नेटवर्क्स से WhatsApp पर पैसे कमाए

आप सोच रहे होंगे अब यह PPD क्या बला है, तो आपको बता देता हु की PPD यानि Pay Per Download . अगर आपको जल्दी से जल्दी और ज्यादा पैसा कामना है तो यह Network आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

इस नेटवर्क में आपको फाइल डाउनलोड होने के पैसे मिलते है। आपको ऐसी नेटवर्क साइट से कोई भी फाइल या App या software का डाउनलोड लिंक कही भी या WhatsApp पर शेयर करके डाउनलोड करवाना है, जितने डाउनलोड उतने ज्यादा पैसे।

ShareCash ऐसी ही एक PPD नेटवर्क साइट है जो आपको डाउनलोड करवाने के पैसे देती है। आपको सिर्फ वहाँ अपना अकाउंट बनाना है, और किसी App का डाउनलोड लिंक लेकर अपने WhatsApp Group में शेयर करके डाउनलोड करवाना है।

Other websites का promotion करके WhatsApp से पैसे कमाए

आप अपने ग्रुप में किसी दूसरे की वेबसाइट या YouTube चैनल का प्रमोशन करके भी अच्छी रकम कमा सकते है। आपको बस अपने WhatsApp ग्रुप्स का दायरा बढ़ाना होगा, और अपने सभी members पर अच्छी पकड़ रखनी होगी।

इसके बाद आपको ऐसे Youtuber या Bloggers की तलाश करनी होगी जिनको अपने चैनल या blog पर Traffic की बहुत जरुरत है। आपको उसने बात करके बताना होगा की में आपको Traffic दिला सकता हु, लेकिन आपको मुझे कुछ रकम देनी होगी।

इस तरह आप pramotion करके भी अच्छा खासा पैसा WhatsApp से कमा सकते है।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?

Online पढ़ाकर whatsapp से पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा ज्ञान है, और आप उसे लोगो की भलाई के लिए उपयोग करना चाहते है, तो WhatsApp आपके लिए एक बेहतर जरिया बन सकता है, आपको अपनी बात रखने का।

अब आप सोचेंगे की ऑनलाइन WhatsApp se Paise kaise kamaye जा सकते है।

आप अपनी जानकारी का वीडियो या मेसेज बनाकर अपने ग्रुप में शेयर करे, जिससे आपके व्हाट्स app ग्रुप के सदस्य उस जानकारी को पढ़ेंगे और उनकी knowledge में बढ़ावा होगा।

इस तरह आप Online व्हाट्स के जरिये पढ़ाएंगे तो आपकी फेस वैलु बढ़ेगी और लोग आपपर ज्यादा भरोषा करेंगे। उससे वह सब आपसे संपर्क करेंगे फिर आप उनको पढ़ाकर कैसे कमा सकते है।

App Refer Promo Code से WhatsApp पर पैसे कमाए

आजकल बहुत सी App मार्किट या play store पर मौजूद है, जो आपको पैसे earn करने का option देती है, आपको इस Apps के प्रोमो कोड लेकर अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर करना है, और जब भी कोई member आपका promo code इस्तेमाल करके App Download करेगा आपको पैसे मिलेंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको मेरी यह WhatsApp se Paise Kaise Kamaye लिखी जानकारी कैसी लगी हमे नीचे comment box में जरूर बताये, और जानकारी पसंद आई तो अपने सभी मित्रों और जानकार लोगो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वह भी WhatsApp के जरिए पैसे कमा सके। 

हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा की आगे भी सभी पाठकों के लिए लाभप्रद जानकारी लाते रहे। आप सभी को इस लेख के विषय में जरूर बताये की यह एक विश्वास प्रद लेख है, और सभी इसको अपने social media अकाउंट Facebook, Twitter, WhatsApp पर शेयर जरूर करे और हमारा उत्साह बढ़ाये।

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye इस लेख में कुछ भी समस्या या कुछ सवाल हो तो हमे जरूर बताये ताकि हम उसको हल कर सके। 

आभार सभी का

Back to top button